Hazaribagh: हजारीबाग जिला नेटवर्क फॉर पीपुल लिविंग विद एचआईवी एड्स संस्था के द्वारा एडवोकेसी मीटिंग हुआ. इसका आयोजन सिविल सर्जन ऑफिस में सिविल सर्जन, नोडल ऑफिसर एरटी सेंटर औऱ सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर के साथ हुआ. इस एडवोकेसी प्रोग्राम का उद्देश्य एचआईवी पेशेंट के साथ हो रहे भेदभाव को रोकना था. संस्था द्वारा मुद्दा रखा गया कि एचआईवी से संक्रमित व्यक्तियों के साथ इलाज के दौरान भेदभाव हो रही है, गर्भवती महिलाओं को सदर अस्पताल में एडमिट नहीं किया जा रहा है टालमटोल करके दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जा रहा है, सिविल सर्जन के समक्ष ये सारी समस्या को रखा गया. उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इन सब बातों पर गंभीरता से विचार करेंगे और इन समस्याओं का समाधान किया जायेगा. आम लोगो के तरह ही एचआईवी पीड़ित लोगों का इलाज किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव बहादुर यादव, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सरिता कुमारी व गीता देवी समेत अन्य लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –बांग्लादेश: भीड़ ने तीन मंदिरों पर हमला किया, आरएसएस ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की
[wpse_comments_template]