कैंसर उपचार के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर जोर
बैठक में कैंसर उपचार के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर जोर दिया गया. सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की सतत विकास प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए सीजीएचएस दरों में 10% की वृद्धि आवश्यक हो सकती है. उन्होंने कैंसर के प्रभावी उपचार के लिए शुरुआती जांच और स्क्रीनिंग के महत्व पर भी जोर दिया.झारखंड के सभी जिलों में कैंसर जांच और स्क्रीनिंग की सुविधा
सिद्धार्थ शर्मा ने सुझाव दिया कि झारखंड के सभी 24 जिलों में कैंसर जांच और स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में कैंसर रोग एक बड़ी समस्या है और झारखंड में राज्य सरकार और प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर कैंसर उपचार में टाटा ट्रस्ट अपना सहयोग देना चाहता है.राज्य सरकार और टाटा ट्रस्ट्स के बीच सहयोग
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उनके सुझावों से वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी को अवगत करायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में टाटा ट्रस्ट्स जैसे अनुभवी संगठनों के साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसे भी पढ़ें – रेलवे">https://lagatar.in/crowd-of-people-going-to-mahakumbh-is-increasing-at-railway-stations-bihar-government-appeals-not-to-go-for-now/">रेलवेस्टेशनों पर बढती जा रही है महाकुंभ जाने वालों की भीड़, बिहार सरकार की अपील, फिलहाल न जायें…उपद्रवियों पर नजर हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment