Jamshedpur : जमशेदपुरसीट से निर्वाचित सांसद विद्युत वरण महतो को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. ,इसे लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा शुरू हो गई है. विद्युत वरण महतो ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर इतिहास रचा है. इसे लेकर यहां के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की नजर पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व पर टिकी है. कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों में इसके संकेत मिलने लगेंगे कि किसे मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है. लगातार तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनाने जा रही मोदी सरकार को मंत्रिमडल के लिए एनडीए में शामिल अन्य दलों का भी ध्यान रखना होगा.जमशेदपुर से भाजपा के सांसद विद्युत वरण महतो एक ऐसे नेता हैं जो अपनी कार्यशैली और जनसेवा की वजह से लोगों के बीच काफी चर्चित हैं. यही वजह से कि जनता ने उन्हें तीसरी बार अपना जनप्रतिनिधि चुना है. जमशेदपुर निवासी व खूंटी से इस बार भाजपा प्रत्याशी रहे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के चुनाव हारने की वजह से भी यहां के भाजपाई विद्युत वरण महतो को विकल्प के रूप में देख रहे हैं.
निशिकांत और बीडी राम की भी चर्चा
हालांकि पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने के बाद विद्युत वरण महतो के मंत्री बनने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बावजूद इस बार इसकी प्रबल संभावना जतायी जा रही है. इसके अलावा यह भी देखना होगा कि झारखंड से गोड्डा में भाजपा सांसद निशिकांत दूबे लगातार चौथी बार और बीडी राम ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है.
इसे भी पढ़े-रांची में ट्रैफिक जवानों को SSP ने बांटा गॉगल्स व बॉटल, बढ़ाया हौसला
[wpse_comments_template]