Search

लोहरदगा: सरना प्रार्थना सभा में सरहुल महोत्सव धूमधाम से मनाने पर चर्चा

Lohardaga: एमजी रोड स्थित सरना झखरा कुंबा परिसर में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. लोहरदगा जिला समिति द्वारा जिलाध्यक्ष सोमदेव उरांव की अगुवाई में सभा हुई. इसमें आगामी सरहुल महोत्सव पर्व धूमधाम से मनाने पर चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से सरहुल महोत्सव अनुशासित ढंग से शोभायात्रा एवं आदिवासी परंपरा रीति-रिवाज ढोल, नागड़ा वाद्ययंत्र के साथ पाहनों द्वारा सरना स्थल में पूजा पाठ किया जाएगा. सोमदेव ने कहा कि आने वाले पर्व त्योहार जैसे रामनवमी, सरहुल और ईद को देखते हुये सभी लोहरदगा जिलावासियों से अपील है कि सरहुल पर्व पूरे सादगी के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर मनाएं. कहा कि नशामुक्त शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग करें. बैठक में मुख्य रूप से राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति लोहरदगा सचिव सुकेंदर उरांव, कोर कमेटी अध्यक्ष फूलदेव भगत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोमे उरांव, कोर कमेटी सदस्य सुधु भगत, कृष्णा उरांव, ज्ञान मुण्डा, मनिष मुण्डा, संतोष उरांव, जयंती उरांव, नीलम उरांव, प्रभा भगत, सुगी उरांव, बिसनी उरांव, आकाश भगत, मंगलदास भगत इत्यादि लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-rahul-gandhi-said-i-am-not-allowed-to-speak-only-the-governments-views-are-heard/">लोकसभा

: राहुल गांधी ने कहा, मुझे बोलने नहीं दिया जाता… केवल सरकार की बात सुनी जाती है…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp