Ranchi : रांची नगर निगम में आज एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने की. बैठक में साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व बढ़ाने सहित लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी कई अहम बातें हुईं.
बैठक में खास ध्यान तीन बातों पर दिया गया
आगामी श्रावण महीना : इस माह में शिव भक्तों की भीड़ और कांवर यात्रा को देखते हुए विशेष तैयारी की जरूरत है।
.रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन : इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों किया जाना है.
मानसून : जल-जमाव और सफाई की स्थिति जिससे लोगों को परेशानी न हो.
निगम की अपील: निगम ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे नालियों में कूड़ा, प्लास्टिक या बोतलें न डालें।. अगर कहीं जल-जमाव या गंदगी की समस्या हो, तो लोग निगम के टोल-फ्री नंबर 1800 570 1235 पर कॉल करें या SMART RANCHI मोबाइल ऐप पर शिकायत दर्ज करायें
बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविन्द्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू सहित सभी सहायक प्रशासक, इंजीनियर, नगर प्रबंधक और जोनल सुपरवाइजर मौजूद थे.