Search

शौंडिक समाज की बैठक में कुरीतियों को समाप्त करने पर चर्चा : शेफाली गुप्ता

Ranchi : झारखंड प्रादेशिक शौंडिक समाज की बैठक में कुरीतियों का समाप्त करने पर चर्चाहुई. समाज की रातू रोड स्थित अशोक वाटिका बैंक्वेट हॉल में हुई.शेफाली गुप्ता की अध्यक्षता मेंहुई इस बैठक में विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

 

बैठक में सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने पर चर्चा हुई. भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने अपीलकी।भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने बैठक में संबोधित कर कहा कि शौंडिक समाज एक परिश्रमी, ईमानदार और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध समाज है. इसे संगठित करने, शिक्षित बनाने औरआत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम सबको मिलकर कार्य करना होगा. उन्होंने बेटियों को सशक्तऔर शिक्षित बनाने पर बल दिया.

Uploaded Image

बैठक में सामाजिक उत्थान और विकास से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक मेयुवा सम्मेलन और महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रमों को आयोजित करने का फ़ैसलाकिया गया. साथ ही 29 जून को वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करने का फ़ैसला कियागया. शेफाली गुप्ता ने  हवेली बैंक्वेट हॉल में आयोजित होने वाले वैवाहिक परिचय सम्मेलन मेंसमाज के सदस्यों को सपरिवार आने का आग्रह किया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp