Search

परीक्षा पे चर्चा 10 को, सद्गुरु, मैरी कॉम से लेकर दीपिका तक छात्रों को देंगे टिप्स

परीक्षा पे चर्चा 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम 10 फरवरी को LagatarDesk :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम `परीक्षा पे चर्चा` 10 फरवरी को होने वाला है. इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो 2,500 चुनिंदा छात्रों को बोर्ड परीक्षा और तनाव कम करने के टिप्स देंगे. जानकारी के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, ओलंपियन मैरी कॉम और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

दीपिका हेल्थ और सद्गुरु स्ट्रेस मैनेजमेंट पर देंगे टिप्स

इसके अलावा सोनाली सबरवाल, विक्रांत मेसी, भूमि पादनेकर, यूट्यूबर टेक्निकल गुरु जी, राधिका गुप्ता और पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर भी इसमें भाग लेंग. दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ और सद्गुरु स्ट्रेस मैनेजमेंट व माइंडफुलनेस पर टिप्स देंगे. जबकि मैरी कॉम और अवनी लेखरा अपने अनुभव साझा करके छात्रों को प्रेरित करेंगी

परीक्षा के तनाव को कम करना चर्चा का उद्देश्य

`परीक्षा पे चर्चा` का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में परीक्षा के तनाव को कम करना है. यह कार्यक्रम छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए माता-पिता और शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए है. इस साल भी चयनित छात्रों को मीडिया से बातचीत करने का अवसर मिलेगा. यह कार्यक्रम का आठवां संस्करण है, जिसमें पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे. कार्यक्रम से जुड़ी और जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट देखी जा सकती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp