Search

इंटक की आपात बैठक में पांच प्रस्तावों पर चर्चा

Bokaro : इंटक की आपात बैठक सेक्टर-4 जी स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता अजय सिंह ने की. बैठक में कुल पांच प्रस्तावों पर चर्चा चली. बैठक में चर्चा चली कि बीएसएल अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना हरकत से आए दिन घटनाएं घटने मजदूरों की मौत हो जाती है. इसे लेकर इंटक आंदोलन छेड़ेगी. पत्रकारों से इंटक नेता अजय सिंह ने कहा कि मजदूरों के सामने कई चुनौतियां हैं. मजदूर जान हथेली पर लेकर ड्यूटी करते हैं, जिसके लिए सेफ्टी आवश्यक है. प्रबंधन मजदूरों पर काम का दबाव बनाता है, लेकिन सेफ्टी उपकरणों का इंतजाम नहीं करता. बिना सेफ्टी उपकरणों का काम करने से घटनाएं होती है, जिससे नियमित एवं ठेका मजदूरों की मौत हो जाती है.

     काम के दौरान सेफ्टी उपकरणों की व्यवस्था जरूरी

उन्होंने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए इंटक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग रख चुका है. मांगों पर विचार नहीं होने से इंटक आंदोलन छेड़ेगी. बैठक शुरू होने के पूर्व दो मिनट का मौन धारण कर झारखंड आंदोलनकारी पूर्व विधायक कमल किशोर नायक को श्रद्धांजलि दी गई. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-fourth-national-ludo-competition-begins-in-two-days/">बोकारो

: दो दिवसीय चौथा नेशनल लूडो प्रतियोगिता शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp