Search

गढ़वा जिला ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में कई मुद्दों पर चर्चा, रेखा चौबे को संरक्षक बनाया गया

Arun Kumar  Garhwa :  गढ़वा जिला ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा शनिवार को रेहला रोड स्थित सौभाग्य मैरिज हॉल के सभागार में संपन्न हुई. इस दौरान विभिन्न प्रस्ताव लाए गए जिन पर चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से उन्हें पारित किया गया. ।बैठक में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 वर्षो से खेल गतिविधियों पर प्रतिबंध पर भी चर्चा की गयी. जिसमें लोगों ने कहा कि संक्रमण के दौर में भी कुछ कमी आने पर कुछ खेलों का आयोजन किया गया, जो काफी सराहनीय है. इन दो सालों में कोई भी खेल संघ मान्यता के लिए ओलंपिक संघ के पास आवेदन नहीं किया. पूरे वर्ष विभिन्न खेल संघों के द्वारा कराया गया‌ आयोजन पर भी चर्चा की गयी. इसमें तय किया गया कि जिस खेल संघ के द्वारा पूरे वर्ष में ज्यादा से ज्यादा आयोजन कराया जाएगा उन्हें संघ के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-RJD">https://lagatar.in/organizational-election-of-rjd-instructions-to-office-bearers-make-the-party-strong/">RJD

का संगठनात्मक चुनाव: पदाधिकारियों को निर्देश, पार्टी को बनाएं मजबूत

मेडल देकर सम्मानित किया गया

उस कड़ी में राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एथलेटिक्स संघ के लोगों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. ताकि इससे विभिन्न खेलो संघों के बीच अधिक आयोजन करने के प्रतिस्पर्धा जागृत हो.आज की वार्षिक बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष रेखा चौबे को सर्वसम्मति से संघ का संरक्षक मनोनीत किया गया. इसके साथ ही आगामी सत्र में जिला स्तरीय खेल महोत्सव कराने का भी निर्णय लिया गया. खेल के आयोजन में सहयोग के लिए स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया गया. बैठक में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें-शिक्षा">https://lagatar.in/personality-of-a-person-can-be-developed-only-through-education-pdj/">शिक्षा

से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास हो सकता है : पीडीजे

प्रस्ताव  सर्वसम्मति से पारित 

बैठक में संघ के उपाध्यक्ष विजय कुमार केसरी के द्वारा तीन प्रस्ताव लाये गए, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसमें खिलाड़ी या खेल संघ से जुड़े लोगों के दुख की घड़ी में उनके घर जाकर संवेदना व्यक्त करने की बात सर्वसम्मति से पारित किया गया. कार्यक्रम का संचालन ओलंपिक संघ के सचिव आलोक मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनीष केसरी ने किया. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पाठक ने कहा कि सभी के सहयोग से बड़ा से बड़ा खेल का आयोजन सफल होता है. इसे भी पढ़ें-किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-estimate-for-the-construction-of-three-km-long-road-and-culvert-will-be-ready/">किरीबुरु

: तीन किमी लंबी सड़क व पुलिया निर्माण का प्राक्कल होगा तैयार

खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा

सभी लोग कार्य के उद्देश्य कि जिले में खेल को बढ़ावा मिले जिला ओलंपिक संघ से जुड़े सभी संघ लगे हुए हैं पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण विभिन्न खेलों पर रोक लगायी थी, लेकिन वर्तमान में सरकार के द्वारा सभी प्रतिबंध हटा दिए गए , आने वाले दिनों में जिला स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अगले महीना एक बैठक की जायेगी. इसके बाद तिथि और स्थान निर्धारित किया जाएगा. संघ के संरक्षक अमृत शुक्ला, अनिता दत्त, विजय कुमार केसरी, रेखा चौबे ,राकेश पाल ,अरविंद कुमार ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp