Search

आजसू पार्टी रांची महानगर की बैठक में बलिदान दिवस को लेकर चर्चा

 Ranchi :  रांची स्थित हरमू में आजसू पार्टी रांची महानगर की आज अहम बैठक आयोजित की गयी, जिसमें 22 जून को प्रस्तावित बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गयी. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने झामुमो और हेमंत सरकार पर करारा हमला बोला.

 

झामुमो को झारखंड की जनता से अब कोई सरोकार नहीं रह गया :  प्रवीण प्रभाकर 

 

प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि, झामुमो को झारखंड की जनता से अब कोई सरोकार नहीं रह गया है.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिहार में चुनाव लड़ने के लिए उतावले हैं, जबकि लालू यादव उन्हें तवज्जो भी नहीं दे रहे.  झारखंड की जनता से जो वादे चुनाव के समय किये गये थे, वे आज तक अधूरे हैं. जनता के साथ यह सीधा छल है.

 

उन्होंनेऐलान किया कि बलिदान दिवस के मौके पर आजसू पार्टी राज्य सरकार के कुशासन के खिलाफ बिगुल फूंकेगी और जनता के अधिकारों की आवाज बुलंद करेगी.

 

वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गयी

 

हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने की, जबकि संचालन केंद्रीय सचिव बनमाली मंडल ने किया.  बलिदान दिवस को सफल बनाने के लिए वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गयी तथा उन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गयी

 

प्रवीण प्रभाकर ने कहा, यह समारोह केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर नहीं है, बल्कि झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति का मूल्यांकन करने का भी समय है. राज्य निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और अब समय आ गया है कि युवा एक बार फिर आगे आयें.

 

 आनंद राज को महानगर उपाध्यक्ष  मनोनीत 

 

बैठक के दौरान आनंद राज को महानगर उपाध्यक्ष और अभय कुमार को महानगर सचिव के पद पर मनोनीत किया गया. प्रवीण प्रभाकर ने दोनों नेताओं को मनोनयन पत्र सौंपा और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

 

बैठक में कई प्रमुख नेता रहे उपस्थित

 

 बैठक में केंद्रीय कार्यालय सचिव नईम अंसारी, मीडिया प्रभारी परवाज खान, महानगर महासचिव रमेश गुप्ता, बिरेंद्र प्रसाद, राकेश सिंह, जय श्रीवास्तव, सज्जाद अंसारी, अमित वर्मा, देवाशीष चट्टोराज, अभिषेक त्रिवेदी, ज्योतिष त्रिवेदी, मिंटू कुमार, संजीव कुमार, गौतम सिंह, संतोष दुबे, डॉ. पार्थ परितोष, कौशल तिवारी सहित अन्य  उपस्थित रहे. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp