Search

DSPMU में सरहुल पर्व की तैयारी पर चर्चा, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Ranchi: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में सरहुल पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह पर्व एक अप्रैल को मनाया जाएगा. महोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जो विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में संपन्न हुई.बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरहुल पर्व के अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. सत्यनारायण मुंडा, प्रो. डॉ. यू.सी. मेहता, पद्मश्री मधु मंसूरी, पद्मश्री मुकुंद नायक समेत अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. सरहुल पूजा को पारंपरिक और भव्य रूप देने के लिए डॉ. महेश भगत एवं डॉ. जुरन सिंह मानकी को आमंत्रित किया गया है. सरहुल पूजा का आयोजन विश्वविद्यालय के अखड़ा परिसर में होगा. यहां पर पारंपरिक विधि-विधान से पूजा संपन्न होने के बाद नौ विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा सरहुल नृत्य और गीत प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा, सामूहिक नृत्य भी होगा.

बैठक में इनको मिली जिम्मेदारियां

बैठक की अध्यक्षता जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के समन्वयक डॉ. बिनोद कुमार ने की. उन्होंने सभी शिक्षकों और शोधार्थियों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने के निर्देश दिए. इस वर्ष भी सरहुल पर्व को व्यवस्थित और भव्य रूप से मनाया जाएगा. बैठक में कुड़माली विभाग के डॉ. परमेश्वरी प्रसाद महतो, कुड़ुख विभाग के प्रो. रामदास उरांव समेत अन्य विभागों के शिक्षक और शोधार्थी शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp