DSPMU में सरहुल पर्व की तैयारी पर चर्चा, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Ranchi: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में सरहुल पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह पर्व एक अप्रैल को मनाया जाएगा. महोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जो विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में संपन्न हुई.बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरहुल पर्व के अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. सत्यनारायण मुंडा, प्रो. डॉ. यू.सी. मेहता, पद्मश्री मधु मंसूरी, पद्मश्री मुकुंद नायक समेत अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. सरहुल पूजा को पारंपरिक और भव्य रूप देने के लिए डॉ. महेश भगत एवं डॉ. जुरन सिंह मानकी को आमंत्रित किया गया है. सरहुल पूजा का आयोजन विश्वविद्यालय के अखड़ा परिसर में होगा. यहां पर पारंपरिक विधि-विधान से पूजा संपन्न होने के बाद नौ विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा सरहुल नृत्य और गीत प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा, सामूहिक नृत्य भी होगा.
Leave a Comment