Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के महिला अध्ययन केंद्र और भारतीय महिला अध्ययन संघ के द्वार डिसेमीनेशन कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला दो दिवसीय है. पहले दिन का कार्यक्रम होटल राज रेसिडंसी में किया गया. इस कार्यशाला में शोध कार्यों की विवेचना व भविष्य के शोध की संकल्पना पर विशिष्ट चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रूप से आईएडब्ल्यूएस अध्यक्ष, प्रो. ईशिता मुखोपाध्याय और अर्थशास्त्र विभाग से सह-अध्यापक डॉ. रंजना श्रीवास्तव शामिल हुईं. इसे भी पढ़ें : गढ़वा">https://lagatar.in/one-person-died-in-suspicious-condition-in-garhwa-police-station-relatives-created-ruckus/">गढ़वा
थाना में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया हंगामा [wpse_comments_template]
डिसेमीनेशन कार्यशाला में भविष्य के शोध की संकल्पना पर चर्चा

Leave a Comment