विधानसभा के बजट सत्र का आगाज 24 से, विपक्ष भी बनाएगी रणनीति
विकास योजनाओं पर चर्चा
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, अमृत सरोवर, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना सहित कई अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. सांसद और विधायक ने अधिकारियों से सवाल किया और योजनाओं की जमीनी सच्चाई के बारे में जानकारी ली गई.अधिकारियों को फटकार
बैठक में कई अधिकारियों को योजना से संबंधित फटकार लगाई गई. सांसद ने पदाधिकारी का अटेंडेंस लिया और पाया कि बैठक में कई पदाधिकारी नदारद रहे थे. इसके बाद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद सुखदेव भगत, हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.राज्य में चल रही योजनाओं की हालत
बता दें कि राज्य में चल रही योजनाओं की हालत कई जगहों पर बहुत बुरी है. खास तौर पर जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर सांसद और विधायक ने फटकार लगाई और अधिकारियों पर उचित कार्रवाई के लिए डीसी को निर्देशित किया. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/mnrega-wage-rate-increased-in-jharkhand-more-payment-for-less-labor/">झारखंडमें मनरेगा मजदूरी दर में बढ़ोतरी, कम श्रम पर अधिक भुगतान
Leave a Comment