Search

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ का ब्रेकअप, टूटा 6 साल पुराना रिश्ता

LagatarDesk : टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के फैंस के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा और टाइगर का ब्रेकअप हो गया है. कपल ने 6 साल के रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला किया है. हालांकि दिशा और टाइगर क्यों अलग होने का फैसला किया, इसकी असली वजह सामने नहीं आयी है. एक इंटरव्यू में टाइगर के एक दोस्त ने दोनों के ब्रेकअप की खबर पर मुहर लगायी है. (पढ़ें, बंगाल">https://lagatar.in/bengal-teacher-recruitment-scam-ed-raids-5-locations-of-minister-partha-chatterjee-arpita-many-secrets-will-be-revealed-from-black-diary/">बंगाल

का शिक्षक भर्ती घोटाला : ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी, अर्पिता के 5 ठिकानों पर रेड की, ब्लैक डायरी से खुलेंगे कई राज!)

दिशा-टाइगर की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं फैंस

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी सभी को काफी पसंद करते हैं. हालांकि कपल ने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं की. दिशा और टाइगर ने हमेशा कहा है कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. हालांकि दोनों के बीच अफेयर की अटकलें अक्सर लगाई जाती है. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-one-day-satyagraha-of-congress-workers-said-modi-government-is-unnecessarily-troubling-the-opposition-parties/">कोडरमा

: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सत्याग्रह, कहा- मोदी सरकार विपक्षी दलों को बेवजह कर रही है परेशान

दिशा और टाइगर इन फिल्मों में आयेंगे नजर

ब्रेकअप से टाइगर के प्रोफेशनल लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ा है. के बीच टाइगर अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. पहले की तरह एक्टर अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. टाइगर इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा टाइगर ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘स्क्रू ढीला’ और ‘गणपत’ फिल्म में नजर आयेंगे. वहीं दिशा की बात करें को वो जल्द ‘एक विलेन रिटर्न्स में दिखेंगी. यह फिल्म सिनेमाघरों में 29 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म में दिशा के अलावा तारा सूतारिया, जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर मुख्य किरदार निभायेंगे. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-cm-raghuvar-dass-mirchi-lagi-parody-video-post-case-hc-dismisses-fir-against-arrested-person/">पूर्व

CM रघुवर दास की ‘मिर्ची लगी’ पैरोडी वीडियो पोस्ट मामला : हाईकोर्ट ने खारिज की गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ FIR [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp