Search

दिशा पटानी हॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार, सामने आई BTS की तस्वीरें

  Lagatardesk : एक्ट्रेस दिशा पटानी हॉलीवुड में अपना डेबयू करने जा रही है. हाल ही में फिल्म के सेट से एक्ट्रेस की बिहाइंड-द-सीन की तस्वीरें सामने आई है .इसमें एक्ट्रेस ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ स्टार टायरेस गिब्सन और एक्टर हैरी गुडविंस के साथ नजर आ रही है.  एक्ट्रेस अमेरिकी ऑनलाइन सीरीज "डुरंगो" की शूटिंग कर रही हैं   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-2-28.jpg">

class="size-full wp-image-1001609 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-2-28.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बता दे कि  दिशा पटानी अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म `वेलकम टू द जंगल` में भी नजर आएंगी. यह फिल्म `वेलकम` फ्रेंचाइज की तीसरी किस्त है. जो 24 जनवरी 2025 मे को रिलीज होगी. दिशा पटानी को पिछली बार साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 ए़डी में देखा गया था. कल्कि 2898 एडी में दिशा ने अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ स्क्रीन साझा की थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म बीते साल रिलीज हुी थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp