Search

दिशोम गुरु की जयंती पर CM ने चेशायर होम में दिव्यांग बच्चों के साथ बिताया समय

Ranchi :  दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन चेशायर होम रोड स्थित चेशायर होम पहुंचे और दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनका उत्साह बढ़ाया. मुख्यमंत्री ने कंबल सहित आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया.

 

मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला अवसर है, जब दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती उनके बिना मनाई जा रही है. गुरुजी के संघर्ष, त्याग और बलिदान ने अलग राज्य के सपने को साकार करने की दिशा दिखाई. वे हमेशा कमजोर, पिछड़े और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहे और उनके विचार सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे.

 

मुख्यमंत्री ने चेशायर होम से अपने भावनात्मक जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा कि वे समय-समय पर यहां आते रहे हैं. संस्था की व्यवस्था और सदस्यों के समर्पण की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और शक्ति किसी से कम नहीं है.

 

मुख्यमंत्री ने चेशायर होम को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन कल्याण के लिए लगातार सार्थक प्रयास कर रही है. उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 

कार्यक्रम के दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने भी बच्चों से संवाद किया और संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp