Ranchi : झारखंड आंदोलन के पुरोधा और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन की खबर से हर किसी की आंखें नम हैं. गुरु जी का जाना हर किसी को खल रहा है. दिशोम गुरु के निधन से ना सिर्फ झारखंड बल्कि देशभर में शोक की लहर है. बाबा के अंतिम दर्शन के लिए दूसरे राज्यों के नेता भी रांची पहुंच रहे हैं.
इधर शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा उनके मोरहाबादी स्थित आवास से विधानसभा के लिए निकल गई है. अंतिम यात्रा वाहन में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद हैं. विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है, जहां राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. इसके बाद विधानसभा से शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.
सरकार की ओर से जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, विधानसभा परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नेमरा (प्रखंड - गोला, जिला - रामगढ़) ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
इससे पहले जेएमएम के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. जहां मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, लोकसभा सांसद पप्पू यादव, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी समेत सैकड़ों शुभचिंतकों और समर्थकों ने दिवंगत शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान हर किसी की आंखें नम थीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment