Search

दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कई दिग्गज नेताओं को सिखाया राजनीति का कहकरा

Ranchi : दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने झारखंड के कई दिग्गज नेताओं को राजनीति में बहने वाले बयारों को सिखाया. अपनी पाठशाला में राजनीति का कहकरा सिखाया. जिसमें अर्जुन मुंडा, शैलेंद्र महतो, विद्युत वरण महतो, सुनील महतो, स्टीफन मरांडी, साइमन मरांडी, हेमलाल मुर्मू और चंपाई सोरेन दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं.

शैलेंद्र महतो का एक सफल राजनीतिक करियर

शैलेंद्र महतो को शिबू सोरेन की पहल पर झामुमो में केंद्रीय महासचिव बनाया गया था. उन्होंने झामुमो की टिकट पर जमशेदपुर से लोकसभा चुनाव जीते, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गए.

Uploaded Image

झामुमो से अर्जुन मुंडा ने की राजनीतिक करियर की शुरूआत

अर्जुन मुंडा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा से अपनी राजनीतिक करियर की शुरूआत की. बाद में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली और तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में भी कार्य किया.

Uploaded Image

झामुमो से ही विद्युत वरण महतो की बनी पहचान

झामुमो से ही विद्युत वरण महतो की पहचान बनी. वे सिंहभूम के मजबूत झामुमो नेता माने जाते हैं. उन्होंने 2014 में झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और जमशेदपुर से सांसद बने.

Uploaded Image

स्टीफन मरांडी को झामुमो में ही शरण मिली

संताल के दिग्गज नेता प्रो स्टीफन मरांडी को आखिरकार झामुमो में ही शरण मिली. स्टीफन मरांडी कई बार झामुमो के विधायक रहे और उन्होंने हेमंत सोरेन के खिलाफ भी चुनाव लड़ा. बाद में वे कांग्रेस और जेवीएम में शामिल हो गए, लेकिन अंत में फिर झामुमो में लौट आए.

Uploaded Image

हेमलाल मुर्मू ने झामुमो से ही की वापसी

हेमलाल मुर्मू संथाल के कद्दावर नेता हैं और उन्होंने झामुमो की टिकट पर कई बार चुनाव जीते. बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए, लेकिन अंत में फिर झामुमो में लौट आए.

चंपाई सोरेन को भी झामुमो से ही मिली पहचान

चंपाई सोरेन झामुमो के कद्दावर नेता थे और हेमंत सोरेन के करीबी सहयोगी रहे . मंत्री सहित मुख्यमंत्री का भी कार्यभार संभाला. बाद में उन्होंने झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp