Saurav Singh
Ranchi: झारखंड कैडर के आईपीएस का राज्य से मोहभंग हो रहा है. जिस वजह से राज्य के आईपीएस अधिकारियों में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की होड़ लगी हुई है. पिछले एक साल के दौरान झारखंड कैडर के सात आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए. इसके अलावा छह आईपीएस प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं. झारखंड में वर्तमान में आईपीएस की कुल संख्या 124 है. इनमें कई आईपीएस ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – निलंबित IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक को बड़ी राहत, SC ने दी अग्रिम जमानत की सुविधा
आईपीएस के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की ये है प्रमुख वजह
– एक ही अधिकारी के पास एक से ज्यादा विभाग की जिम्मेदारी
– नियमित तौर पर ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होना
– लंबे समय से शंटिंग में रहना
– करियर के लिए सेंट्रल डेपुटेशन पर जाना हर आईपीएस के लिए जरूरी
– झारखंड में काम करने का बेहतर माहौल नहीं मिलना.
झारखंड कैडर के ये आईपीएस अधिकारी गए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
-एसएन प्रधान
-अजय भटनागर
-एम एस भाटिया
-संपत मीणा
-नवीन कुमार सिंह
-बलजीत सिंह
-आशीष बत्रा
-साकेत कुमार सिंह
-कुलदीप द्विवेदी
-अभिषेक
-अनूप टी मैथ्यू
-क्रांति कुमार गदिदेशी
-माइकल राज एस
-राकेश बंसल
-अनीश गुप्ता
-पी मुरुगन
-जया रॉय
-शिवानी तिवारी
-अखिलेश वॉरियर
-अंशुमन कुमार
-प्रशांत आनंद
-हरिलाल चौहान
-प्रियंका मीणा
-विनीत कुमार
ये आईपीएस अधिकारी है केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में
– एवी होमकर
– डॉ तमिलवानन
-श्री सौरभ
– आर रामकुमार
– के विजय शंकर
इसे भी पढ़ें –गुवाहाटी में बनेगी झारखंड की चुनावी रणनीति, नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रवाना
[wpse_comments_template]