Search

बर्खास्त किए गए अफसर मतियस विजय टोप्पो का विवादों से रहा है गहरा नाता, दहेज में मांगते थे कार

Ranchi: बर्खास्त किए गए राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर विजय मतियस टोप्पो का विवादों से गहरा नाता रहा है. उन पर पत्नी को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगा है. इस पर विभागीय कार्यवाही भी चली है. उस समय विभागीय कार्यवाही के लिए अंजनी कुमार मिश्र को जांच पदाधिकारी बनाया गया था. उनकी पत्नी शुभा जुबिता (कुजूर) टोप्पो, ने आरोप लगाया था कि वे दहेज के रूप में कार के लिए दबाव बनाया करते हैं. इसके अलावा, पत्नी के रहते हुए भी अन्य स्त्री से अवैध संबंध बनाया गया है. उन पर आरोप यह भी था कि जब वे कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटशिला के पद पर कार्यरत थे, तब एक ड्राइवर की पत्नी से उनका संबंध था. मांडर में बीडीओ रहते हुए भी उनका संबंध महिला से था.

बर्खास्तगी का कारण

मतियस विजय टोप्पो के विशेष विनियमन पदाधिकारी, रांची के कार्यावधि में छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की धारा-71 (ए) के परन्तुक-II का दुरूपयोग का आरोप लगा. उन्होंने ऐसे मामले जिनमें 1969 के पूर्व भूमि पर किसी प्रकार के सबटेंशियल स्ट्रक्चर नहीं थे एवं 30 वर्षों से कम अवधि के कब्जे वाली भूमि के लिये बिना समुचित जांच किये आदिवासी भूमि के लिए क्षतिपूर्ति निर्धारित कर भूमि के अवैध हस्तांतरण को विनियमित कर देने संबंधी गंभीर आरोप पाया गया. वे वर्तमान में निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हजारीबागस के पद पर पदस्थापित थे. इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/reference-kumbh-stampede-the-intelligence-of-the-editors-also-seems-to-have-become-vegetarian/">

 संदर्भ- कुंभ भगदड़ – संपादकों की बुद्धि भी शाकाहारी हो गयी लगती है
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp