के सेक्टर 4 मजदूर मैदान में 14 मार्च को फनवर्ल्ड डिज्नीलैंड एक्सपो 2021 का उद्घाटन होगा. उद्घाटन के साथ ही मेला शुरू हो जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के सिटी डीएसपी होंगे. डिज्नीलैंड के आयोजक चंद्रशेखर पर्वत ने बताया कि मेला 45 से 50 दिनों के लिए लगाया जायेगा. मेले की पूरी तैयारी भी कर ली गयी है. चंद्रशेखर ने बताया कि लॉकडॉउन के बाद पहली बार मेला का आयोजन सेक्टर 4 मजदूर मैदान में किया जा रहा है. इसे भी पढ़े : बिना">https://lagatar.in/without-physics-chemistry-math-teach-calculus-this-is-the-limit/36986/">बिना
फिजिक्स, कमेस्ट्री, मैथ पढ़ाये, कैलकुलेशन सिखायेंगे ! ये तो हद है
मनोरंजन की सारी सुविधाएं होगी उपलब्ध
मेले में सभी लोगों को ध्यान में रखकर मनोरंजन की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. मेले में कई तरह के आकर्षक झूले लगाये गये हैं. इसके साथ ही हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट की दुकानें भी लगायी गयी हैं, जिसमें आम जनता की जरूरतों की सारी चीजें उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगी. आम जनता डिज्नीलैंड में तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन का भी लुत्फ उठा सकेंगे. इसे भी पढ़े :भारत">https://lagatar.in/indias-foreign-exchange-reserves-fall-by-more-than-4-billion-dollar/36981/">भारतके विदेशी मुद्रा भंडार में 4.25 अरब डॉलर की गिरावट
कोरोना गाइडलाइंस का किया जायेगा पालन
मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र बच्चों के लिए मेन डांस है. वहीं चंद्रशेखर ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन किया जायेगा. मेले के मेन गेट पर सैनिटाइजर चेंबर लगाया जायेगा. साथ ही हैंड सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसे भी पढ़े :बिहार">https://lagatar.in/bihar-five-people-belonging-to-the-same-family-committed-suicide-in-supaul-bodies-of-husband-and-wife-and-children-found-hanging/36969/">बिहार: सुपौल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या, पति-पत्नी और बच्चों के शव फंदे पर झूलते मिले

Leave a Comment