मंच अब आगे की लड़ाई लड़ेगा
बैठक में बेरमो से भाजपा के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी, और जेएमएम जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी समेत सभी दल के नेता मौजूद थे. इस दौरान मंच के संरक्षक ने कहा कि बोकारो स्टील से जमीन वापसी सहित अन्य मुद्दों को लेकर बोकारो विस्थापित मंच अब आगे की लड़ाई लड़ेगा. इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो ने कहा कि मंच 10 सूत्री मांगों को लेकर विस्थापितों की लड़ाई शुरू करने वाली है. इसे भी पढ़ें- भिक्षा">https://lagatar.in/became-pm-who-eats-by-begging-this-is-beauty-of-nehrus-democracy-if-you-get-roti-in-modi-raj-then-it-is-lucky/121166/">भिक्षामांगकर खाने वाला पीएम बना, यह नेहरू के लोकतंत्र की खूबसूरती, मोदी राज में रोटी मिल जाये तो खुशनसीबी है : कांग्रेस कहा कि इसमें जमीन वापसी, मुआवजा और बोकारो में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम सहित अन्य मुद्दे शामिल होंगे. इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री और सभी कैबिनेट मंत्रियों के पास मंच अपनी समस्या रखेगा. वहीं मुख्य संरक्षक उमाकांत रजक ने बताया कि विस्थापितों का संगठन बोकारो में कोई नया संगठन नहीं है. पूर्व से कई संगठन यहां चल रहे हैं. सभी के सहयोग से एक मंच बनाया गया है. इसमें सभी मुद्दों को लेकर आगे की रणनीति बनाते हुए लड़ाई लड़ी जाएगी. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुल
गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट, ट्वीट किया, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी [wpse_comments_template]
Leave a Comment