Search

रामगढ़: विस्थापित ग्रामीणों ने दो घंटे तक बिजली सबस्टेशन किया बंद

Ramgarh: पिछले दिनों रजरप्पा परियोजना के खुली खदान में कोयला चुनने गयी महिलाओं पर सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा लाठी-डंडा से वार करने का आरोप विस्थापित ग्रामीणों द्वारा लगाया गया था. इसी के विरोध में आक्रोशित विस्थापित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सब स्टेशन को बंद कर दिया. जिससे सीसीएल रजरप्पा को लाखों का नुकसान हुआ है. विस्थापित ग्रामीणों का कहना था कि खाना बनाने के लिए महिलाएं खदान से कोयला लाने के लिए जा रही थी. इस बीच रजरप्पा क्षेत्र के प्रधान सुरक्षा प्रभारी द्वारा गाली गलौज कर कोयला लाने नहीं दिया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग व्यपार नहीं करते है, खाना बनाने के लिए ले जा रहे हैं. फिर भी वे नहीं माने. हमलोग बोले कि एक तो हमलोग का पूरा जगह जमीन सीसीएल द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है और खाना बनाने के लिए भी कोयला नहीं ले जाने दे रहे हैं. जिसके बाद वह अपने पास से डंडा निकाले और धमकी देने लगे कि यहां से भागो नहीं तो मारकर हाथ पैर तोड दूंगा. महिलाओं ने इसका विरोध किया तो सुरक्षाकर्मियों ने एक महिला के साथ मारपीट किया. जिससे महिला घायल हो गई. शनिवार सुबह को सीसीएल प्रबंधन के विरोध में सबस्टेशन को बंद कर दिया. लगभग दो घंटे सब स्टेशन बंद रहने के बाद वार्ता के लिए प्रबंधन द्वारा बुलाया गया. प्रबंधन द्वारा महिला का पूरा उपचार सिल्वर जुबली अस्पताल में बेहतर ढंग से कराने के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ. इसे भी पढ़ें –  इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन

एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp