Search

आय से अधिक संपत्ति मामला : CBI ने खादी के पदाधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ दायर की चार्जशीट

Ranchi : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व कार्यकारी पदाधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ सीबीआई और एसीबी ने चार्जशीट दायर किया है. रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट में CBI ने करीब 60 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में पीसी एक्ट की धारा 13(2),13(1)(e) एवं 13(2),13(1)(b) के तहत आरोपित किया गया है. सीबीआई द्वारा दायर की गई चार्जशीट में कई नए तथ्य जोड़े गये हैं. इसे भी पढ़ें - राज्य">https://lagatar.in/state-education-minister-demanded-removal-of-bhojpuri-maghi-language-in-bokaro-dhanbad/">राज्य

के शिक्षा मंत्री ने की बोकारो-धनबाद में भोजपुरी- मगही भाषा हटाने की मांग

सुनील कुमार ने पत्नी के नाम पर फिक्स डिपोजिट भी किया है

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि अपने पद पर रहते हुए सुनील कुमार ने करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की और उसे अलग-अलग जगहों पर निवेश किया. सुनील कुमार ने लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण खरीदे और अपनी पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर फिक्स डिपोजिट भी किया है. इतना ही नहीं सुनील कुमार ने अवैध तरीके से अर्जित की गई राशि को म्युचुअल फंड में भी निवेश किया है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/35-policemen-corona-positive-in-ranchi-ssp-residential-office/">रांची

SSP आवासीय कार्यालय में 35 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

45 लाख से ज्यादा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है 

बता दें कि सीबीआई ने वर्ष 2019 में खादी ग्रामोद्योग के पदाधिकारी सुनील कुमार के ऊपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था. सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि दिसंबर 2017 से 31 अक्तूबर 2019 तक खादी ग्रामोद्योग आयोग रांची में कार्यकारी पदाधिकारी रहने के दौरान सुनील कुमार ने अवैध तरीके से अपनी आय से 45 लाख 28 हजार 487 रुपए से ज्यादा की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/4-ministers-including-both-deputy-cms-of-bihar-corona-positive-investigation-was-done-before-cabinet-meeting/">बिहार

के दोनों डिप्टी सीएम समेत 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट की बैठक से पहले हुई थी जांच [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp