SP ने सागर नायक की पढ़ाई की ली थी जिम्मेदारी, सागर ने मेहनत कर इंटर परीक्षा में लाया 89%)
तीन दिनों से सर्किट हाउस में रह रहीं जिप अध्यक्ष
सदस्यों के सामने अब अजमंजस की स्थिति बनी है. जिप अध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. तीन दिनों से वो अपने परिवार के साथ सर्किट हाउस में रह रही हैं. हालांकि वहां केवल खास लोगों को जाने की अनुमति है. जब लगातार के रिपोर्टर सर्किट हाउस में जिप अध्यक्ष से मिलने गये तो उन्हें भी अनुमति नहीं मिली. इसे भी पढ़े : मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-bjp-candidate-gangotri-kujur-casts-vote-says-more-than-60-marks-are-visible-in-favor-for-victory/">मांडरउपचुनाव : BJP प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने डाला वोट, कहा- जीत के लिए 60% से ज्यादा अंक पक्ष में दिखाई दे रहे
बबिता देवी ने बोकारो डीसी पर गड़बड़ी का लगाया है आरोप
मालूम हो कि अध्यक्ष सुनीता देवी तथा उपाध्यक्ष बबिता देवी दोनों अध्यक्ष पद के दावेदार थे. लेकिन सेंटिग से सुनीता देवी ने जीत हासिल की. उपाध्यक्ष बबिता देवी का कहना है कि जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में दो रिजेक्ट वोटों को सुनीता देवी के पक्ष में शामिल कर उन्हें अध्यक्ष बनाने का काम किया गया है. बबिता देवी ने बोकारो डीसी पर किसी के दबाव में आकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. बबिता देवी ने अपीलीय प्राधिकार तथा हाई कोर्ट जाने की भी धमकी दी है. इसे भी पढ़े : ISRO">https://lagatar.in/isros-gsat-24-launched-from-french-guiana-tata-got-the-responsibility-of-providing-dth-services/">ISROका जीसैट-24 फ्रेंच गुएना से लॉन्च, टाटा को मिली डीटीएच सेवाएं देने की जिम्मेदारी
दो रिजेक्ट वोटों को सुनीता देवी के पक्ष में शामिल कर बनाया गया अध्यक्ष
कुछ दिन पहले बबीता कुमारी ने बताया था कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो निर्देश उपायुक्त को 5 जून को दिया गया था, उसमें अध्यक्ष उम्मीदवार के नाम के सामने क्रॉस लगाकर वोट करना था. जबकि नाम पर लगे दो क्रॉस वोट को उपायुक्त ने सुनीता देवी के पक्ष में गिनने का काम किया गया. उन्होंने कहा था कि पहले हम एक वोट से चुनाव जीत चुके थे. उस समय सुनीता देवी को 14 मत प्राप्त हुए थे. जबकि बबिता को 15 वोट प्राप्त हुए थे. लेकिन दो रिजेक्ट वोटों को शामिल कर उपायुक्त ने इसे 16 कर दिया. इसे भी पढ़े : शेल">https://lagatar.in/hearing-of-shell-company-pil-begins-supreme-courts-senior-advocate-meenakshi-arora-is-representing-hemant-soren/">शेलकंपनी PIL की सुनवाई शुरू, हेमंत सोरेन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा रख रही पक्ष [wpse_comments_template]