Saraikela: जिले के गम्हरिया थाना से सटे शंकरपुर में फुटबॉल मैच के दौरान रापचा के युवकों के साथ विवाद हो गया. इसे लेकर रापचा के युवकों ने शंकरपुर के अर्जुन टुडू को मारपीट किया. उसका सर फोड़कर गंभीर रूप जख्मी कर दिया. इससे गुस्साए शंकरपुर के ग्रामीणों ने मारपीट करने आए 8 युवकों को बंधक बना लिया. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची गम्हरिया की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बंधक बनाए गए युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में 2016 लोगों की हुई कोविड जांच, सभी मिले निगेटिव
मुखियाओं ने किया विवाद सुलझाने का प्रयास
रापचा पंचायत की मुखिया सुकुमति मार्डी और कालिकापुर पंचायत के मुखिया नरेश टुडू ने दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे. उन्होंने गम्हरिया थानेदार कृष्ण मुरारी को सूचना देकर कार्रवाई की बात कही. गम्हरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बंधक बनाए गए युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. उन्हें थाना ले गए. वहीं घायल अर्जुन टुडू को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-खूंटी के घासीबारी गांव में हुआ शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण