Search

देवघर-रांची इंटरसिटी बंद होने से बढ़ेगा असंतोष : चैंबर

देवघर : देवघर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस पूर्ववत् नहीं चलाए जाने पर संथाल परगना (संप) चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने पूर्व रेलवे एवं मध्य-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर चिंता जताई है. पत्र में चैम्बर अध्यक्ष ने कहा है कि समाचार माध्यमों से सूचना मिली है कि इस ट्रेन का परिचालन रेलवे स्थायी तौर पर बंद कर सकती है. इसके बंद होने से विभिन्न स्टेशनों तक आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. इस ट्रेन का परिचालन पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल करता है तथा पूर्व रेलवे के प्रशासनिक नियंत्रण में है. देवघर से रांची आवागमन के लिए यह ट्रेन बेहद सुविधाजनक रही है. देवघर से सुबह 5 बजे के आसपास यह खुलती थी. रांची से वापसी का समय दोपहर 1.30 बजे थी. यह ट्रेन धार्मिक, प्रशासनिक एवं व्यवसायिक तीनों दृष्टिकोण से यात्रियों के लिए सुविधाजनक रही है. पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना पूर्व की ट्रेनों के संचालन में देवघर-रांची इंटरसिटी का नाम न होना निराशाजनक है. उन्होंने देवघर-रांची इंटरसिटी (अप-डॉन) एक्सप्रेस को पूर्व की तरह पुनः चलाने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि गोड्डा सांसद डा. निशिकान्त दुबे और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व रेल मंत्री को भी भेजा गया है. यह भी पढ़ें : झरिया">https://lagatar.in/boil-against-electricity-department-in-jharia/">झरिया

में बिजली विभाग के खिलाफ उबाल [wpse_comments_template]              

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp