Search

मैथन डैम पर रंग में भंग, मिले कोरोना के दो मरीज

Nirsa : मैथन डैम पर क्रिसमस के रंग में भंग डाला कोरोना मैथन डैम के गेट नंबर 1 पर चल रहे कोरोना जांच ने. दोपहर 1:00 बजे तक दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. एक पश्चिम बंगाल के हुगली का रहने वाला है, जबकि दूसरा जामाडोबा झरिया का मरीज है. दोनों मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के सहारे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद ले गई, इधर मैथन डैम पर कोरोना जांच जारी है .कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुछ देर के लिए मैथन डैम पर मौजूद सैलानी सशंकित हो गए और जो जहां था, वहीं रुक गया. नडैम पर तब तक आशंकाओं का दौर छाया रहा, जब तक दोनों पॉजिटिव मरीज को धनबाद नहीं भेजा जा चुका था. बाद में पर्यटकों का भ्रमण सामान्य हो सका. मरीज के मिलने के बाद लोगों में जागरुकता आई और बड़ी संख्या में मास्क का उपयोग करते आम लोग दिखाई दिये. यह भी पढ़ें : चिरकुंडा">https://lagatar.in/atal-bihari-vajpayees-birth-anniversary-celebrated-in-chirkunda/">चिरकुंडा

में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp