Tatnagar : मंझारी प्रखंड के बड़ा तोरलो पंचायत में गरीब व असहाय लोगों के बीच रविवार को कंबल वितरण किया गया. पंचायत के सोसोपी, सानरुंजु, गौगुटू आदि गांव के कुल 60 लोगों को कंबल दिया गया.इस मौके पर पंचायत के मुखिया निराकर बिरुवा ने कहा कि बढ़ रही ठंड को देखते हुए गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. आने वाले समय अन्य लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा. कंबल पाकर ग्रामीण काफी खुश हुए और मुखिया को बधाई दी. इस अवसर पर साधु बिरूवा, साधुचरण बिरूवा ग्रामीण मुंडा, राजू बिरूवा, लक्ष्मी बिरूवा, सुबोन बिरूवा, बलभद्र बिरूवा, कनहाई लोहार आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-rape-of-a-girl-who-came-out-to-defecate-accused-absconding/">बोकारो
: शौच के लिए निकली बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार [wpse_comments_template]
तांतनगर के तोरलो पंचायत में 60 लोगों के बीच कंबल का किया गया वितरण

Leave a Comment