Search

पलामू : सोना सोबरन योजना के तहत कार्डधारियों को धोती -साड़ी का वितरण

Untari Road, Palamu :  जोगा पंचायत के बिरजा में निषाद मछुआरा स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की जनवितरण प्रणाली की दुकान पर शुक्रवार को सोना सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण किया गया. यह वितरण पंचायत समिति सदस्य सुनैना देवी, वार्ड सदस्य उषा देवी और जनवितरण प्रणाली की अध्यक्ष देवमनिया देवी ने मिलकर किया. देवमनिया देवी ने बताया कि सोना सोबरन योजना के तहत यह वितरण किया गया है.  मौके पर बड़ी संख्या में कार्डधारी मौजूद थे.
Follow us on WhatsApp