Search

लातेहार में 800 छात्र-छात्राओं के बीच शैक्षणिक किट का वितरण

Ranchi :  लातेहार स्थित गारू ब्लॉक के डबरी और गणेशपुर गांव में शनिवार को 800 से अधिक छात्र - छात्राओं के बीच ईसाई संस्था द्वारा शैक्षणिक किट बांटे गये. इस अवसर पर कैथोलिक चर्च द्वारा दो प्राथमिक विद्यालय चलाये जा रहे हैं. जिनमें शांति निकेतन बाल विद्यालय में 300 छात्र हैं. वहीं नवचेतना बाल विद्यालय में 500 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं. इनके बीच स्कूल बैग, पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स, रबर, कटर बांटे गये. ईसाई संस्था के प्रयासों से मैरी मील्स के द्वारा स्कूलों में भोजन उपलब्ध कराया जाता है.

ईमानदारी से पढ़ाई करना होगा- बिशप थियोडोर

इस अवसर पर बिशप थियोडोर ने कहा कि ईमानदारी के साथ पढ़ाई करना होगा. इसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा. आत्मविश्वास के साथ काम करें. वितरण का आयोजन डालटनगंज सर्वांगीण विकास केंद्र और रांची महाधर्मप्रांत द्वारा किया गया. मौके पर फादर असित, फादर वाल्टर, फादर मुकुल, गारू के पल्ली पुरोहित फादर अशोक, शिक्षा निदेशक फादर संजय, फादर अमरदीप, रांची एवं डालटनगंज डायसिस समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-case-will-now-be-heard-in-ranchi-mp-mla-court-on-august-17/">राहुल

गांधी के केस में रांची MP-MLA कोर्ट में अब 17 अगस्त को होगी सुनवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp