Ranchi: डीसी छवि रंजन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले के विभिन्न अंचलों में 12 और 13 मार्च 2021 को ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए विभिन्न अंचलों में ग्रीन राशन कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा. वहां सभी लाभुकों को कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. यह समारोह नगड़ी, नामकुम, बड़गाई, अरगोड़ा, हेहल और शहर अंचल में किया जाएगा.
देखें वीडियो- इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने-अपने वार्ड के वार्ड पार्षद/अन्य जनप्रतिनिधि और लाभुकों को कार्यक्रम की सूचना देने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि विभिन्न अंचलो में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा. इसके लिए लाभुकों को तैयार रहना होगा. इसे भी पढ़ें-
12 मार्च को बांटा जाएगा कार्ड - - नगड़ी अंचल, वार्ड संख्या 37-41
- नामकोम अंचल, वार्ड संख्या 52-53
- शहर अंचल, वार्ड संख्या 13 से 23, 29, 44 से 46 तक
- हेहल अंचल, वार्ड संख्या 1, 2, 3, 28, 30 से 35 तक
इसे भी पढ़ें-
धनबाद:">https://lagatar.in/koderma-subdivision-officer-helped-elderly-and-mentally-weak-women/35703/">धनबाद: लोयाबाद बासुदेवपुर कोलियरी से हो रही कोयले की चोरी
13 मार्च को बांटा जाएगा कार्ड - - अरगोड़ा अंचल, वार्ड संख्या 11, 12, 24 से 27, 36, 42, 43, 47, 48, 49, 50 एवं 51
- बड़गाई अंचल, वार्ड संख्या 4 से 10
इसे भी पढ़ें-
बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-sp-issued-guidelines-to-police-station-heads-in-monthly-crime-review-meeting/35714/">बोकारो: मासिक क्राइम समीक्षा बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को जारी किया दिशा-निर्देश
Leave a Comment