Search

गुमला जिले में 4283 कोविड मरीजों के बीच मेडिकल किट का वितरण

Gumla : कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण और रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन गुमला द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में औषधि वितरण दिवस का आयोजन किया गया था. इसमें निर्धारित लक्ष्य 9822 कोविड मरीजों में से 4283 कोविड मरीजों के बीच निरोधात्मक दवाओं सहित मेडिकल किट उपलब्ध कराये गये. इस संबंध में उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने बताया कि गुमला जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से एक मई से 18 मई तक जिले के 953 गांवों में सर्दी, खांसी, बुखार और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का सर्वेक्षण कराते हुए उनकी कोविड जांच करायी गयी थी. जांच में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए 9822 मरीजों में से 4283 मरीजों के बीच कल आयोजित किए गए औषधि वितरण दिवस के अवसर पर मेडिकल किट का वितरण किया गया.

सीएचओ, एएनएम ने बांटे मेडिकल किट

सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सी.एच.ओ), एएनएम नर्स एवं स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से मेडिकल किट का वितरण किया गया. 19 मई 2021 को औषधि वितरण दिवस का आयोजन कर बसिया प्रखंड में 358, भरनो प्रखंड में 316, बिशुनपुर प्रखंड में 435, चैनपुर प्रखंड में 278, डुमरी प्रखंड में 318, घाघरा प्रखंड में 265, गुमला सदर में 1500, कामडारा प्रखंड में 26, पालकोट प्रखंड में 370, रायडीह प्रखंड में 347 और सिसई प्रखंड में 70 यानि कुल 4283 मेडिकल किट का वितरण किया गया.

रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से जांच की अपील

उपायुक्त ने बताया कि शेष मरीजों के बीच सहिया के माध्यम से मेडिकल किट के वितरण का कार्य जारी है. उन्होंने आमजनों से कोरोना के लक्षण दिखने पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट (रैट) के माध्यम से कोरोना जांच कराने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर अविलंब अपना टेस्ट कराते हुए अपने आपको आईसोलेट करने और समय पर निरोधात्मक दवाओं का सेवन करने की सलाह दी. वहीं उन्होंने आमजनों से कोविड समुचित व्यवहार के अक्षरशः अनुपालन करने पर भी जोर दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp