Ranchi :
वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान से आचार्यों ने दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल मिश्रित से खाटूनरेश को स्नान कराया गया. इसके बाद गुलाब की रूह से मसाज कर नवीन पोशाक बागा पहनाई गई.
कोलकाता से मंगाए गए लाल गुलाब, कमल, गेंदा, तुलसी और मुरूगन फूलों से बाबा श्याम का श्रंगार किया गया. भक्तों ने खाटू नरेश की जय के जयकारे लगाते हुए दर्शन किए. तत्पश्चात श्रृंगार आरती हुई और पंचामृत प्रसाद व पंचमेवा भोग का वितरण किया गया.
167वां श्री श्याम भंडारा का भव्य आयोजन
इस अवसर पर 167वें श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया गया. अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान समेत पदाधिकारियों ने भजन-भोग गायन कर बाबा श्याम से आशीर्वाद मांगा.
प्रसाद में पुड़ी, मिक्स सब्ज़ी, जलेबी, टॉफी, खीर और चूरमा का वितरण किया गया. लगभग 2500 भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. विशेष परंपरा अनुसार, प्रसाद का प्रथम भोग मंदिर आचार्यों को और गौशाला में गौमाता को अर्पित किया गया.
श्री श्याम के मधुर भजनों से मंदिर परिसर गूंजा
भंडारे के दौरान मंदिर परिसर और हरमू रोड श्याम जयकारों से गूंज उठा. आयोजन की शुद्धता और व्यवस्था पूर्व अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में सुनिश्चित की गई. मंडल के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ सदस्यों ने सहयोग दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment