Search

बच्चों के कफ सिरप पर जिला प्रशासन अलर्ट, बिना डॉक्टर की पर्ची बिक्री पर रोक

Ranchi : बच्चों के कफ सिरप से सेहत पर असर पड़ने की खबरों के बाद रांची जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को जांच के निर्देश दिए हैं.

 

प्रशासन ने साफ कहा है कि अब किसी भी मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सिरप नहीं बेचा जाएगा. अगर कोई मेडिकल स्टोर या डॉक्टर इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

सिविल सर्जन को यह भी कहा गया है कि बाजार में बिकने वाले कफ सिरप के सैंपल की जांच कराई जाए, ताकि उनकी गुणवत्ता और सुरक्षा की पुष्टि हो सके. जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे डॉक्टर की सलाह के बिना अपने बच्चों को कोई भी कफ सिरप न दें, ताकि किसी तरह का नुकसान न हो.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp