Search

छठ की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की बैठक, ट्राफिक व घाटों की व्यवस्था होगी दुरुस्त

Jamshedpur : आगामी छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त बैठक कर शहर वासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसकी रणनीति तैयार की गई. बिष्टुपुर थाना के मीटिंग हॉल में रविवार को आयोजित बैठक में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने कई आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए हैं. बैठक के दौरान नदी घाटों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, गोताखोरों की व्यवस्था, बेरिकेडिंग और ट्राफिक की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि शहरवासियों, श्रद्धालुओं और व्रत धारियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. हर व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है. बैठक के दौरान सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता और सभी थाना के प्रभारी भी मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/chatt1-300x208.jpg"

alt="" width="300" height="208" />

घाट जाने के समय पर घरों की सुरक्षा के लिए पुलिस करेगी पेट्रोलिंग

दूसरी तरफ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने कहा कि छठ के त्यौहार के दिन लोगों के घर में अनुपस्थिति के दौरान चोर सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने साथ ही नदी घाटों में डेंजर जोन पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अनलॉक हो चुका है फिर भी स्थानीय लोगों को सतर्कता के साथ ही आगे बढ़ने की जरूरत है अन्यथा स्थिति भयावह हो सकती है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए हर कार्य को करें लेकिन मास्क भी जरूर पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp