Search

रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, शांति बनाये रखने की अपील

Hazaribagh: रामनवमी के त्योहार को देखते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार को फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. इसमें कई पदाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. फ्लैग मार्च हजारीबाग">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B9%E0%A4%9C%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%97">हजारीबाग

के विभिन्न चौक चौराहों एवं गलियों से होकर गुजरी. इस दौरान प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की. इसे भी पढ़ें-   हजारीबाग:">https://english.lagatar.in/hazaribagh-criminals-bhola-and-gautam-boarded-police-arms-and-ammunition-recovered/45768/">हजारीबाग:

अपराधी भोला और गौतम चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और कारतूस बरामद

जुलूस पर रोक

बता दें कि पिछले मंगलवार को मंगला जुलूस निकालने को लेकर प्रशासन के साथ हल्की झड़प हुई थी. इस मंगलवार को ऐसा ना हो इसं देखते हुए जिला प्रशासन फ्लैग मार्च कर लोगों से अपील कर रही है. बता दें कि सरकार द्वारा रामनवमी जुलूस निकालने पर अभी भी रोक जारी है. देखें वीडियो-    इसे भी पढ़ें-  9">https://english.lagatar.in/examination-will-be-held-for-the-appointment-of-assistant-engineer-from-9-to-11-april/45680/">9

से 11 अप्रैल तक असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति के लिए होगी परीक्षा

सादगीपूर्वक मनायें रामनवमी

जिला प्रशासन पूरी तरह से लोगों को सादगीपूर्वक रामनवमी मनाने की अपील कर रही है. हर बार की तरह इस साल भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती जिला प्रशासन द्वारा की गई है. वैसे भी कोरोना का कहर जारी है. इसमें कोविड नियम के तहत ही काम करना है. इसे भी पढ़ें-  महिला">https://english.lagatar.in/woman-accuses-decorator-owner-of-sexual-abuse-pleads-in-police-station/45747/">महिला

ने डेकोरेटर मालिक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, थाने में लगायी गुहार https://english.lagatar.in/street-lights-in-many-localities-of-giridih-municipal-corporation-deteriorate-darkness-falls-in-the-evening/45655/

https://english.lagatar.in/bokaro-two-people-injured-in-magic-and-bike-collision-one-in-critical-condition/45779/

https://english.lagatar.in/bokaro-a-student-returning-from-tuition-was-assaulted-police-in-search-of-miscreants/45755/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp