Medininagar: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. पलामू जिले के 5 सीट डालटनगंज, पांकी, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद और छत्तरपुर विधानसभा सीट पर पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी. मतदान को लेकर डीसी शशिरंजन और एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. बताया कि पलामू जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. इस बार मतदाताओं के सहूलियत के लिए कई अहम कदम भी उठाए गए हैं.
उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. साथ ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है. एसपी ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. दोनों अधिकारियों ने सभी राजनीतिक दलों और जनता से अपील की कि वे चुनाव के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें और प्रशासन के साथ मिलकर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें – हेमंत सरकार ने ऐसा दीपावली बम फोड़ा कि भाजपा की गोगो योजना चारों खाने हुई चित्त : कांग्रेस
Leave a Reply