Search

मुख्यमंत्री मंईयां योजना को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक, महिलाओं के स्वावलंबन पर जोर

Ranchi :  झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचल अधिकारी (सीओ), प्रखंड बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक और जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि शामिल हुए.

फार्म सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश

बैठक में अधिकारियों को योजना के तहत लाभार्थियों के फार्म सत्यापन कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिन लाभार्थियों के खातों में अभी तक सम्मान राशि नहीं पहुंची है, उन्हें सत्यापन के बाद योग्य पाए जाने पर योजना का लाभ दिया जाएगा.

महिलाओं के स्वावलंबन पर विशेष फोकस

जिला प्रशासन ने इस योजना को महिलाओं के आत्मनिर्भरता से जोड़ने के लिए मंईयां सम्मान से मंईयां स्वावलंबन का मंत्र अपनाने पर जोर दिया है. योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी महिला को सालाना 30,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाती है, जिसका सदुपयोग कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास किए जाएंगे.

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू क्रियान्वयन

बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर बीडीओ-सीओ और शहरी क्षेत्रों में जोनल मैनेजर सत्यापन प्रक्रिया की निगरानी करेंगे ताकि किसी भी सेविका या लाभार्थी को कोई असुविधा न हो. साथ ही नगर निगम अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में सत्यापन प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए.

जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया

जिला प्रशासन ने यह भरोसा दिलाया कि योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे ताकि यह केवल एक वित्तीय सहायता न रहकर महिलाओं के स्वावलंबन का जरिया भी बने.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp