: 20 वर्षों बाद पीएचईडी विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागा, जर्जर क्वार्टरों का होगा जीर्णोद्धार
जिला प्रशासन ने अंतिम मतदाता सूची का किया प्रकाशन, 69333 नए मतदाता जुड़े
Jamshedpur : पूर्वी सिहभूम जिला में चले मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष अभियान के पश्चात जिला निर्वाचन विभाग ने पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कान्हु राम नाग ने बताया कि मतदाता सूची में कुल 69 हजार 333 नए नाम जोड़े गए हैं, जबकि 12 हजार 427 नामों को मतदाता सूची से हटाया गया है. उन्होंने बताया कि पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिले के पुरुष और महिला वोटर के अनुपात दर में भी वृद्धि हुई है. एक जनवरी 2021 के वोटर लिस्ट के अनुसार पुरुष-महिला अनुपात दर 972 था जो अब बढ़ कर 980 हो गया है. 49 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 15711 नए नाम जोड़े गए हैं. वहीं 44 बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 7393 नए नाम जोड़े गए हैं. जिले में कुल 12427 नाम को मतदाता सूची से हटाया गया. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2897 नाम मतदाता सूची से हटाए गए, जबकि 46 पोटका विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 1311 नाम हटाए गए हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-after-20-years-the-phed-department-kumbhakarni-woke-up-from-sleep-the-dilapidated-quarters-would-be-renovated/">आदित्यपुर
: 20 वर्षों बाद पीएचईडी विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागा, जर्जर क्वार्टरों का होगा जीर्णोद्धार
: 20 वर्षों बाद पीएचईडी विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागा, जर्जर क्वार्टरों का होगा जीर्णोद्धार

Leave a Comment