Jamshedpur : पूर्वी सिहभूम जिला में चले मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष अभियान के पश्चात जिला निर्वाचन विभाग ने पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कान्हु राम नाग ने बताया कि मतदाता सूची में कुल 69 हजार 333 नए नाम जोड़े गए हैं, जबकि 12 हजार 427 नामों को मतदाता सूची से हटाया गया है. उन्होंने बताया कि पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिले के पुरुष और महिला वोटर के अनुपात दर में भी वृद्धि हुई है. एक जनवरी 2021 के वोटर लिस्ट के अनुसार पुरुष-महिला अनुपात दर 972 था जो अब बढ़ कर 980 हो गया है. 49 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 15711 नए नाम जोड़े गए हैं. वहीं 44 बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 7393 नए नाम जोड़े गए हैं. जिले में कुल 12427 नाम को मतदाता सूची से हटाया गया. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2897 नाम मतदाता सूची से हटाए गए, जबकि 46 पोटका विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 1311 नाम हटाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : 20 वर्षों बाद पीएचईडी विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागा, जर्जर क्वार्टरों का होगा जीर्णोद्धार
जुगसलाई विस में सर्वाधिक 434 दिव्यांग मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए
जिले में कुल 1 हजार 565 नए दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोड़े गए. 47 जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 434 दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोड़े गए, जबकि 44 बहरागोड़ा विधानसभा में सबसे कम 156 दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. जिले में कुल 2052 नए सर्विस वोटर के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए. मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधार कार्य निरंतर चलता रहता है. कोई भी मतदाता टॉल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकता है अथवा ऑनलाइन आयोग के पोर्टल पर आवेदन कर सकता है. नए नाम जोड़ने से संबंधित आवेदन करने के साथ ही इलेक्ट्रॉल फोटो आइडी कार्ड नंबर जारी कर दिया जाता है. एक सप्ताह में आवेदन का निष्पादन कर दिया जाता है. मतदाता ऑनलाइन अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकता है.
[wpse_comments_template]