Lohardaga: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि जिला प्रशासन लोहरदगा जिला में शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज सभी पोलिंग पार्टिंयों को जिला में मतदान कराने के लिए सुरक्षित रवाना किया गया है. सभी मतदान केंद्रों में मतदान कल होंगे. 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के 48 बूथों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक और 276 मतदान केंद्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. 69-बिशुनपुर (अंश) के 83 मतदान केंद्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे और 21 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
डीसी ने कहा कि यहां पर 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के सभी 324 बूथों के लिए 324 पीठासीन पदाधिकारी, 324 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 359 द्वितीय मतदान पदाधिकारी और 324 तृतीय मतदान पदाधिकारी समेत कुल 1331 पदाधिकारी मतदान कार्य सम्पन्न कराएंगे. वहीं 260 रिजर्व हैं. कहा कि सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों में पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. मतदान केंद्रोें/क्लस्टर पर आवासन, पेयजल, विद्युत, शौचालय की व्यवस्था संबंधित एईआरओ/बीडीओ/सीओ द्वारा की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करायी जा रही है जिसका कंट्रोल रूम एनआईसी कक्ष के वीसी रूम को बनाया गया है. इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त, लोहरदगा रहेंगे.
डीसी ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों द्वारा विशेष जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं जिसका पालन हो रहा है. बल्क एसएमएस/वॉयस एसएमएस का प्रयोग किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा. सिविल सर्जन, लोहरदगा द्वारा 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के 324 मतदान केंद्रों में चिकित्सा दलों व आवश्यक दवाईयां व मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है. लीकर मॉनिटरिंग टीम और सघनता से क्रियाशील रहेगी. बैंक ट्रांजेक्शन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सभी मैरेज हॉल/कम्युनिटी हॉल/गेस्ट हाउस/धर्मशाला में सघन निगरानी की जा रही है.
कुल 3 लाख 75 हजार 06 मतदाता
उपायुक्त ने कहा कि जिला में कुल 428 मतदान केंद्र हैं. जिनमें 72-लोहरदगा क्षेत्र में 324 और 69-बिशुनपुर (अंश) में 104 मतदान केंद्र हैं. कुल मतदाता 3 लाख 75 हजार 06 हैं जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 90 हजार 345 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 84 हजार 661 है. इधर 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 87 हजार 746 हैं जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 46 हजार 308 और पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 41 हजार 438 है. वहीं 69-बिशुनपुर (अंश) विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 87 हजार 260 है जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 44 हजार 37 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 43 हजार 223 है. मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी लोहरदगा धीरज ठाकुर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक व अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने नीतीश और चंद्रबाबू को धमकाया… वक्फ संशोधन बिल का विरोध नहीं किया तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहें
Leave a Reply