Ranchi: कोरोना काल में 80 करोड़ से अधिक गरीबों को मई-जून 2021 के लिए प्रत्येक यूनिट पांच-पांच किलो मुफ्त अनाज देना है. परंतु रांची के ग्रामीण इलाकों में डीलर द्वारा मुफ्त अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है. इस संबध में विधायक बंधु तिर्की ने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (pmgkay) के अंतर्गत मुफ्त अनाज का वितरण सुनिश्चित कराने को कहा है. बंधु तिर्की ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि मैंने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पाया कि बहुत सारे पीडीएस डीलर इस योजना के खाद्यान्न का वितरण नहीं कर रहे हैं. जबकि मई महीने का राशन का उठाव लगभग पूर्ण हो चुका है. वहीं लाभुक अब जून महीने के खाद्यान्न का उठाव कर रहे हैं, किंतु राशन डीलरों की अनियमितता के कारण इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अभाव के कारण कार्डधारी डीलरों से इस योजना के खाद्यान्न की पूछताछ भी नही कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में शराब की बिक्री अब निजी हाथों में, ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत
बंधु तिर्की ने लिखा पत्र
बंधु तिर्की ने अपने पत्र में कहा है भारत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक गरीबों को मई-जून 2021 के मुफ्त अनाज देने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रत्येक यूनिट पांच-पांच किलो मुफ्त अनाज देने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाली यह अनाज कोरोना संकट के दौर में उन्हें भुखमरी से बचाने में मदद कर सकता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मिलने वाली मुफ्त अनाज का वितरण जिला में सुनिश्चित करायी जाए ताकि कोरोना काल में योजना का शत-प्रतिशत लाभ गरीबों को मिल सके.