Panki : पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पांकी मस्जिद चौक पर एक विशेष समुदाय द्वारा सड़क के किनारे बैरिकेडिंग लगाने पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब सड़क के किनारे से बैरिकेडिंग हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तोरण द्वार लगाने को लेकर दो समुदाय में हिंसक झड़प हुई थी. जिससे क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ था. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए तत्कालीन डीसी ए दोड्डे व पलामू एसपी ने शांति समिति की बैठक कर यह निर्देश दिया था कि मस्जिद चौक पर किसी भी पर्व में बांस की बैरिकेडिंग नहीं लगाई जाएगी. इसके बावजूद भी एक समुदाय विशेष के द्वारा सड़क के किनारे अवैध तरीके से बैरिकेडिंग की गई है, इसे पुलिस प्रशासन अविलंब हटाये.
सड़क के किनारे जल मीनार, चाय दुकान खोल दी गई है. आये दिन लोगों को रास्ते से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर बैरिकेडिंग नहीं हटाई गई तो सड़क के बीचों-बीच दस डीप बोर करायी जायेगी. पांकी विधानसभा क्षेत्र में अमन चैन व शांति के महौल को बिगाड़ने के लिए लगातार एक विशेष समुदाय द्वारा तरह तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है. इसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : रांची: 1.10 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को CID ने किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]