Dhanbad: जिला प्रशासन द्वारा धनबाद में चलाये जा रहे हैं मास्क अप अभियान के तहत मंगलवार को बगैर मास्क के कई लोगों को पकड़ा गया. इन लोगों को पकड़ने के बाद एक बस में बैठाया जाता है. बस में प्रतिनियुक्त अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को गोविंदपुर स्थित जैप कैंप ले जाते हैं. जहां वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के बाबत जरूरी एहतियात के बारे में काउंसलिंग दी जाती है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस जवान के बगैर मास्क के लोगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. वे लोग सड़क पर बिना मास्क के गुजर रहे थे. बस में नियुक्त जवान उग्र हो गया. उसने कहा कि उसे सलाह की आवश्यकता नहीं है. उसने लोगों से अभद्र व्यवहार किया. साथ ही यह भी कहा कि वह ऐसे ही किसी को व्यक्ति को लाकर बस में नहीं बैठायेगा.
बस में प्रतिनियुक्त अधिकारी ने दी नसीहत
इसके बाद बस में प्रतिनियुक्त अधिकारी ने उसकी हरकत पर आपत्ति जताते हुए उसे संभालने की नसीहत दी. लेकिन पुलिस का उक्त जवान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इसके बाद मास्क अप अभियान में प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने अपनी इज्जत और प्रतिष्ठा को बचाने के लिए आनन फानन में रणधीर वर्मा चौक पर अभियान को बंद कर आगे की ओर निकल गये.
लोगों के है सतर्क होने की जरूरत
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. अभियान के जरिये लोगों को जागरूक बनाया जा रहा है.