Dhanbad : वैश्विक महामारी के दौरान कोई गरीब भूखा ना रहे इसके लिए राज्य सरकार द्वारा गरीबों को अनाज दिया जा रहा है. लेकिन इस सरकारी अनाज पर अवैध धंधेबाजों की नजर है. पीडीएस दुकानदार से मिल कर सरकारी चावल की बड़े पैमाने पर काला बाजारी की जा रही है.
80 क्विंटल चावल किया गया जब्त
देर रात पुलिस ने अशोक भगत के घर पर छापेमारी की. छापेमारी बलियापुर के अंचल अधिकारी राम प्रवेश कुमार के नेतृत्व में की गई. अशोक भगत के घर से जिला प्रशासन ने 80 क्विंटल सरकारी चावल जब्त किया. जबकि अशोक भगत भागने में सफल रहा. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से सरकारी चावल की काला बाजारी करने वालो में हड़कंप मच गया है.
चावल के साथ- साथ बोरिया और सिलाई मशीन जब्त
अधिकारियों ने जब्त चावल को फिलहाल स्थानीय डीलर आतिश के सुपूर्द कर दिया है. और मामले की जांच में जुट गये है. वहीं इस मामले को लेकर बलियापुर के वीडियो रत्न कुमार ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली कि बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगामाटी स्थित जयहिंद मोड़ के समीप अशोक भगत के घर पर सरकारी चावल की काला बाजारी की जा रही है. जिसके बाद बलियापुर के अंचल अधिकारी और बलियापुर थाना की पुलिस बल के साथ अशोक भगत के घर पर छापेमारी की. जिसमें भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सरकारी चावल के पैकेट को अशोक भगत के घर में अदला बदली की जा रही थी. छापेमारी के दौरान बडे पैमाने पर 25 kg की कई बोरिया और सिलाई मशीन भी जब्त किया गया है.
अशोक भगत पर एफआईआर करने की हो रही तैयारी
उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर अशोक भगत पर एफआईआर करने की तैयारी की जा रही है. ताकि सरकारी चावल की काला बाजारी करने वालो पर अंकुश लग सके. साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी जांच पड़ताल की जा रही है कि अशोक भगत ने सरकारी चावल की खरीदारी किससे की थी.