Ranchi: झारखंड बार एसोसिएशन के समीप अवैध रूप से लंबे समय से सैकड़ों फुटपाथ दुकान लगे थे. इसे मंगलवार को जिला प्रशासन ने हटा दिया. इसके कारण कचहरी रोड पूरी तरह से जाम मुक्त हो गया. जिला प्रशासन ने कचहरी रोड पर दो टैक्टर और टर्बो को फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों का सामान जब्त करने के लिए बुलाया गया. वाहन देखते ही सभी फुटपाथ दुकानदारों ने प्लास्टिक के छप्पर, ठेला, खोमचा, कम्प्यूटर समेत अन्य समान को गली मुहल्लों में लेकर छिपा दिया.
सामान को दुकानदारों ने रजिस्टर ऑफिस के परिसर व रोड में पड़ने वाली गली में रख दिया, ताकि जिला प्रशासन लगाई गई दुकान को उठाकर नहीं ले जाए. दुकानों के नहीं रहने से कचहरी में थोड़ा सा सनाटा पसरा रहा. क्योंकि अवैध कब्जाकर फुटपाथ रोड पर लगाई दुकानें नहीं लगाए गए. जहां पर दुकान लगाई गई थी, वहां आराम से राहगीर पैदल जा रहे थे. साढे तीन बजे नगर निगम के सभी वाहन चले गये तो सबसे पहले विभिन्न प्रकार का फार्म बेचने वाले व नोट अदला बदली की दुकान सजाई गई.
रातू रोड से कचहरी चौक तक रहा जाम
रोड को जाम मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन लंबे समय से संघर्ष कर रहा है. ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथ पर लगाने वाले फुल दुकान व चाय दुकान के विक्रेताओं को भी हटाया गया. इस दौरान फल विक्रेताओं ने कहा कि वेजिटेबल मार्केट में वैसे लोगों को दुकान दी गई है. वहीं जब एक साथ नगर निगम का वाहन आया तो रातू रोड और कचहरी रोड में जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार लग गई.
इसे भी पढ़ें – नये CEC की नियुक्ति, कांग्रेस ने कहा, आधी रात जल्दबाजी में अधिसूचना जारी की, यह संविधान की भावना के खिलाफ
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3