200 घंटे की थ्योरी एवं 610 घंटे का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण
परियोजना से जुड़ने वाले युवाओं को अमीन द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर कुल 810 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें 200 घंटे की थ्योरी एवं 610 घंटे का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण शामिल होगा. जिले का कोई भी युवा जो कक्षा 8 पास आईटीआई (2 वर्ष) 2 वर्ष के अनुभव के साथ या कक्षा 10 पास आईटीआई (1 वर्ष) कक्षा 10 के बाद 1 वर्ष के अनुभव के साथ या कक्षा 10 पास आईटीआई (2 वर्ष) कक्षा 10 के बाद या कक्षा 10 पास के साथ 2 साल का अनुभव या कक्षा 10 उत्तीर्ण और निरंतर नियमित स्कूली शिक्षा या कक्षा 10 के बाद 3 साल का डिप्लोमा या 6 महीने के अनुभव के साथ कक्षा 12 पास या 2 साल के अनुभव के साथ एनएसक्यूएफ स्तर 3 की पिछली प्रासंगिक योग्यता रखता हो वह परियोजना से जुड़कर अमीन का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगा. बता दें कि प्रशिक्षण पूरी करने के बाद युवा भूमि सहायक, कनिष्ठ अमीन, अमीन (प्रशिक्षु) के रूप में कार्य करने के योग्य होंगे. इसे भी पढ़ें - शुभेंदु">https://lagatar.in/shubhendu-said-police-took-brutal-action-against-peaceful-protesters-bengal-will-be-brought-to-a-standstill/">शुभेंदुअधिकारी ने कहा, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की, बंगाल ठप कर दिया जायेगा… [wpse_comments_template]

Leave a Comment