Search

सिमडेगा में पर्यटन विकास पर जिला प्रशासन का जोर, आजीविका के बढ़ रहे साधन

Simdega: जिले के पर्यटन स्थल को विकसित करने की दिशा में जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. पर्यटक स्थल पर डेवलपमेंट होने से आजीविका का साधन बढ़ रहा है. वहीं दिनों-दिन पयर्टकों की संख्या भी बढ़ रही हैं जिससे स्थानीय लोग भी खुश हैं. उपायुक्त सुशांत गौरव के दिशा-निर्देश पर पर्यटन संवर्द्धन समिति के माध्यम से पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर विकसित करने का काम लगातार किया जा रहा है. इसी कड़ी में केलाघाघ पर्यटन स्थल लोगों को आकर्षित करता है. यहां के मनोरम दृष्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसी तरह भंवर पहाड़, दनग्दी, केतुंगाधाम के विकास पर प्रशासन जोर दे रहा है. इसे भी पढ़ें- लता">https://lagatar.in/lata-mangeshkar-was-upset-with-the-news-of-dhonis-retirement-tweeted-this-request/">लता

मंगेशकर Dhoni  के संन्यास लेने की खबर से परेशान थीं, ट्वीट कर किया था यह निवेदन
[caption id="attachment_237007" align="aligncenter" width="1500"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/2-7.jpg"

alt="" width="1500" height="1000" /> पर्यटकों की सहूलियत के बनाया गया वाच टावर[/caption] 25 फरवरी 2022 को भंवर पहाड़ को विकसित कर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. विशालकाय चटानों से होकर गुजरती जलधारा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. दनग्दी में वाच टावर का निर्माण किया गया है. हाई मास्ट लाइट भी लगायी गई है. आगंतुकों के लिए  सामुदायिक शौचालय बनायी गई है. साथ ही सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. इसे भी पढ़ें- राजकीय">https://lagatar.in/lata-didi-merged-with-the-five-elements-with-state-honors/">राजकीय

सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुईं लता दीदी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp