Patna: लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए बिहार में आज फैसला लिया जा सकता है. लॉकडाउन के तीसरे चरण को लागू करने पर फैसले की संभावना है. आपको बता दें कि मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में सभी जिलाधिकारियों ने इसे बढ़ाने की सिफारिश की है. लॉकडाउन भले ही बढ़ जाए, लेकिन इसके तीसरे चरण की गाइडलाइन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल किराना दुकान, दूध, सब्जी और कृषि से जुड़ी कुछ दुकानों को सुबह के समय चार घंटे के लिए खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि दुकानदार चाहते हैं कि इस अवधि को बढ़ाया जाए. खासकर शहरी क्षेत्र के दुकानदार इसमें बदलाव के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं. ऐसी संभावना है कि सरकार इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में सख्ती बढ़ा सकती है.
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अलग-अलग व्यवस्था
कोरोना का संक्रमण अब शहर की अपेक्षा गांवों में तेजी से बढ़ रहा है. इसके पीछे वजह यह है कि गांवों में लोग अब भी संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं. वर्तमान समय में भी गांवों में सामाजिक आयोजनों में भीड़ हो रही है. गांव के बाजारों में भी गाइडलाइन का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है. इसके विपरीत शहर के लोग वायरस को लेकर ज्यादा सतर्क हैं. और यहां पुलिस व प्रशासन की सख्ती से गाइडलाइन का अनुपालन भी बेहतर तरीके से हो रहा है. इस बार उम्मीद है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का फैलाव रोकने पर ज्यादा जोर देगी.
कृषि से जुड़े कार्यों के लिए मिल सकती है छूट
कुछ दिनों में ही खरीफ फसल की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. लिहाजा सरकार कृषि कार्य और इससे संबंधित दुकानों पर छूट का दायरा बढ़ा सकती है. सरकार का ध्यान है कि लॉकडाउन के कृषि कार्य प्रभावित न हो. खाद-बीज की दुकानों को फिलहाल हफ्ते में केवल दो दिन सोमवार व गुरुवार को सुबह छह से 10 बजे तक ही खोलने की इजाजत है. इस समय सीमा को सरकार बढ़ा सकती है.
निम्नलिखित पर प्रतिबंध रहेगा जारी
लॉकडाउन के गाइडलाइंस में सिनेमाघर, पार्क, जू, स्कूल-कॉलेज और कोचिंग को बिहार में बंद ही रखे जाने की पूरी संभावना है. आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी सरकारी और निजी दफ्तर फिलहाल बंद रखे जा रहे हैं. और आगे भी इसे जारी रखे जाने की पूरी उम्मीद है.
सेवाएं जिनपर जारी रहेगी छूट
लॉकडाउन में नगर निगम कर्मी, रेल सेवा, हवाई यात्रा, लंबी दूरी के यात्रियों को स्टेशन और हवाई अड्डे से घर जाने के लिए निजी वाहन, डाक और दूरसंचार सेवा, ई-कॉमर्स, रेस्टोरेंट से होम डिलिवरी जैसी सेवाओं को मिल रही छूट जारी रहेगी.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment